15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा की विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

दुर्गा प्रतिमाओं और पंडाल का जायजा लिया

प्रतिनिधि, बौंसी प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार और बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था तथा तैयारी व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. सोमवार को दोनों पदाधिकारी के द्वारा पुलिस बल के साथ नगर व प्रखंड क्षेत्र के पुरानी हाट दुर्गा मंदिर, कुड़रो गांव स्थित दुर्गा मंदिर, गोलहट्टी, साढ़ामोह, सिकंदरपुर, श्याम बाजार, अमर बढ़ैत, बलुआतरी, देवी कैरी, भंडारीचक, नयागांव, भागेश्वरि, मिर्जापुर सहित अन्य जगहों में स्थापित हो रही दुर्गा प्रतिमाओं और पंडाल का जायजा लिया गया. पदाधिकारी के द्वारा पूजा समिति को भी आवश्यक निर्देश देते हुए पूजा पंडाल के पास नियंत्रण कक्ष बनाने के साथ-साथ अग्निशमन वाहन की व्यवस्था, जनरेटर के लूज तार को दुरुस्त करने के साथ-साथ कई अन्य निर्देश दिये. बीडीओ ने बताया कि दशहरा के दौरान प्रखंड क्षेत्र के दो दर्जन जगहों पर पूजा अर्चना की जाती है. जिसमें कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित की जाती है और पंडाल भी बनाये जाते हैं. इसके लिए दो दर्जन मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पदाधिकारी व अन्य लोगों को विधि व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है. प्रखंड मुख्यालय परिसर में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस पदाधिकारी और गश्ती दल को आवश्यक निर्देश देते हुए क्षेत्र में रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है. दशहरा में अशांति फैलाने वाले, झूठी अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी निगाह है. ऐसे तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें