Loading election data...

अधिकारियों ने मिठाई दुकान सहित छठ घाट का किया निरीक्षण

बाराहाट बाजार के सभी मिठाई दुकानों पर पहुंचकर मिठाई की जांच पड़ताल की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:15 PM

बाराहाट. कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल प्रसाद गुप्ता ने बाराहाट पुलिस के सहयोग से बाराहाट बाजार के सभी मिठाई दुकानों पर पहुंचकर मिठाई की जांच पड़ताल की. इस दौरान अधिकारी भेडामोड स्थित आदर्श एवं न्यू आदर्श मिठाई दुकानों में पहुंचे और मिठाई की गुणवत्ता के बारे में दुकान में मौजूद ग्राहकों से पूछताछ की. अधिकारी ने दुकान संचालक से कहा अगर मिठाई में किसी भी खाद्य पदार्थ की मिलावट को लेकर शिकायत मिलती हैं तो वैसे मिठाई दुकान के संचालक पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं अधिकारियों के काफिला ने बाराहाट बाजार स्थित छठ घाट दुर्गा पोखर का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां साफ- सफाई के कार्य को देखते हए कार्यपालक दंडाधिकारी ने बीडीओ गोपाल प्रसाद गुप्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि छठ घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं के लिए छठ घाट के इर्द-गिर्द कूड़े की सफाई अविलंब करा लें.जिससे यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version