Banka News : दरवाजे पर मकई रखने का विरोध करने पर वृद्ध को पीटकर किया जख्मी

जख्मी वृद्ध सहदेव रजक का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 12:28 AM

अमरपुर.

थाना क्षेत्र के सिहुड़ी गांव में दरवाजे पर मकई रखने का विरोध करने पर एक वृद्ध को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जख्मी वृद्ध सहदेव रजक का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर अस्पताल में इलाजरत जख्मी ने बताया कि गांव के समीप अवस्थित बालक बाबा मंदिर के समीप उनका जमीन है. जिसकी चारदिवारी कर आगे दरवाजा लगा दिया गया है. गांव के ही मुनेश्वर रजक जबरन उनके दरवाजे पर मकई का गट्ठर रख दिया. जब उसने विरोध किया तो मुनेश्वर रजक, रामदेव रजक जबरन गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है.

बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

बाराहाट.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारी राजू ठाकुर ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. हालांकि पुलिस की कार्यवाही के पूर्व ही ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार शनिवार को भेड़ामोड़- पंजवारा मुख्य मार्ग पर बड़ी बिषहर गांव के समीप पुलिस की गश्ती गाड़ी देख ट्रैक्टर चालक गाड़ी को लेकर गांव घुस गय. पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस जवानों के सहयोग से बड़ी बिषहर गांव से गाड़ी को जब्त करते हुए थाना लाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना पर अवैध बालू कारोबारी पर शिकंजा कसने के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाया गया था. अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

सफाई के दौरान छज्जे से गिरकर एक युवक जख्मी, रेफर

अमरपुर.

थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शनिवार की सुबह छत की सफाई करने के दौरान छज्जे से गिरकर एक युवक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार फतेहपुर गांव निवासी गनौरी पासवान शनिवार की सुबह अपने घर की छत के छज्जे पर चढ़कर सफाई कर रहा था तभी युवक का पैर फिसल गया और वह छज्जे पर से नीचे जमीन पर गिर गया. परिजनों की मदद से युवक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर के द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version