पिकअप वैन की टक्कर से वृद्ध जख्मी
पंजवारा संकट मोचन चौक पर शनिवार की सुबह एक पिकअप की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

पंजवारा. पंजवारा संकट मोचन चौक पर शनिवार की सुबह एक पिकअप की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल वृद्ध की पहचान पंजवारा बाजार निवासी सीताराम साह के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, गोड्डा से आ रही एक पिकअप वैन पंजवारा संकट मोचन चौक पर धोरैया की ओर मुड़ रही थी. इस दौरान वहां मंदिर के पास पैदल जा रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी. इसमें वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद लोगों ने घायल को पिकअप वैन के नीचे से बाहर निकाला व इलाज के लिए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पंजवारा पहुंचाया. जहां तैनात चिकित्सक डाॅ दिनेश कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार किया व उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल बांका एंबुलेंस के जरिये भेज दिया. घायल सीताराम साह को दुर्घटना में गहरी चोटें आयी है व उनकी हड्डियां फ्रैक्चर हो गयी हैं. उधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है