सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की हुई मौत
सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की हुई मौत
पंजवारा. सड़क दुर्घटना में घायल पंजवारा के एक वृद्ध की मौत शनिवार की देर शाम भागलपुर में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान पंजवारा बाजार निवासी सीताराम साह के रूप में हुई. जिसका एक्सीडेंट शनिवार की सुबह पंजवारा संकट मोचन चौक पर सड़क पार करने के क्रम में हो गया था. इस दौरान गोड्डा की ओर से धोरैया जा रहे एक पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी थी. जिसमें वृद्ध गंभीर रूप से घायल गया था एवं पंजवारा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बांका रेफर किया गया. जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. शनिवार की देर शाम इलाज के क्रम में वृद्ध की मौत हो गयी. वहीं मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम पसर गया. रविवार शाम मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद पंजवारा पहुंचा. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था. पूरी घटना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. आवेदन मिलते ही केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है