बेलहर. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को हुए पैक्स चुनाव की मतगणना शुक्रवार की संध्या 6 बजे से प्रारंभ होकर मध्य रात्रि तक चली. जिसमें 18 पंचायत में से 16 पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष ने पुनः चुनाव जीत लिया. वही दो पंचायत लौढ़िया एवं निमिया में नये पैक्स अध्यक्ष ने चुनाव जीता. लौढ़िया में हरदेव यादव ने वर्तमान पैक्स अध्यक्ष रानी देवी को 80 मत से हराया एवं निमिया पंचायत के पवन कुमार ने ललिता देवी को 52 मत से हरा कर अध्यक्ष बने. इसके अलावे श्रीनगर पंचायत के वर्तमान अध्यक्ष शंकर सिंह ने शशि भूषण यादव को 119 मत से, झिकुलिया पंचायत के नवल कुमार सिंह ने अरुण कुमार सिंह को 99 मत से, साहबगंज पंचायत के शोभाकांत साह ने मुकेश साह को 187 मत से, तेलियाकुमरी पंचायत के शंकर यादव ने हरि बोल चौधरी को 38 मत से, घोड़बहीयार पंचायत के प्रवीण कुमार पंडित ने प्रदीप कुमार को 243 मत से, बेलहर पंचायत के विश्वनाथ पंडित ने दिनेश भगत को 15 मत से, सूर्यकाना बेलडीहा पंचायत के मनोज कुमार सिंह ने रिबिन कुमार सिंह को 35 मत से, रांगा पंचायत के शंकर पंडित ने रामजी मरांडी को 107 मत से, तरैया पंचायत के अजय कुमार पंडित ने मनोज यादव को 397 मत से, बहोरना पंचायत के रंजन कुमार सिंह ने शशि भूषण कुमार सिंह को 309 मत से, हथियारढाड़ा पंचायत के धर्मवीर प्रसाद सिंह ने अरुण कुमार सिंह को 67 मत से, डुमरिया पंचायत के रंजीत कुमार सिंह ने सुबोध प्रसाद सिंह को 149 मत से, राजपुर पंचायत के राजेश सिंह ने अवधेश सिंह को 166 मत से, धौरी पंचायत के अमरेंद्र कुमार सिंह ने कुमार अभिनव सिंह को 99 मत से, बसमता पंचायत के जिम्मी कुमार भगत ने प्रेम कुमार पंडित को 59 मत से, रघुनाथपुर पंचायत के मनोज कुमार सिंह ने कुमार टुडू को 18 मत से चुनाव हराकर अध्यक्ष बने. उधर मतगणना के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में 6 टेबल बनाई गई थी. जिस पर एक बार में 6 पंचायत की गिनती हुई. तीन राउंड में बेलहर प्रखंड के 18 पंचायत की गिनती पूर्ण कर लिया गया. मतगणना खत्म होने साथ ही साथ सभी जीते हुए प्रत्याशी को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीपीआरओ हरिमोहन कुमार ने प्रशिक्षु आईएएस साह वीडियो अनिरुद्ध पांडेय के समक्ष प्रमाण पत्र वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है