11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्पदंश से बच्ची की मौत की घटना के दूसरे दिन परिजनों व ग्रामीणों ने किया विद्यालय का घेराव

तृतीय कक्षा की छात्रा रविना कुमारी की मौत की घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को परिजनों व ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव किया.

अमरपुर. थाना क्षेत्र के गोरगम्मा पंचायत अंतर्गत कासपुर गांव स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय की तृतीय कक्षा की छात्रा रविना कुमारी की मौत की घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को परिजनों व ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव किया. इस दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षकों व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर ग्रामीण संजय तांती, सीतो तांती, जितेन्द्र तांती, धनंजय तांती, गणेश तांती, मोहन तांती आदि ने बताया कि विद्यालय में एचएम खुशबु कुमारी के द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है. मध्याह्न भोजन से लेकर हर चीज में लूटखसोट मची हुई है. विद्यालय में शौचालय है. लेकिन एचएम के निर्देश पर शौचालय में ताला लटका रहता है. शौचालय का उपयोग सिर्फ विद्यालय के शिक्षिका एवं रसोईया ही करती हैं. छात्र-छात्राओं को शौच के लिए स्कूल से बाहर जंगल व झाड़ियों में भेज दिया जाता है. गुरुवार को रविना ने विद्यालय में मौजूद शिक्षक को शौच जाने की बात कही. जिस पर विद्यालय के एचएम ने उन्हें शौच के लिए स्कूल से बाहर भेज दिया. शौच करने के दौरान छात्रा को विषैले सर्प ने डंस लिया. जिससे बच्ची की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि अगर बच्ची को शौच के लिए स्कूल के शौचालय में जाने दिया होता तो यह घटना नहीं होती. हंगामे की सूचना मिलते ही डीपीओ संजय कुमार यादव, बीआरसी के बीआरपी संजय कुमार सिंह, भावी जिला परिषद प्रत्याशी राजकुमार गोरे घटना स्थल पर पहुंचकर शोक संलिप्त परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. घटना के बाद मृतक छात्रा की मां रूबी देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका अपने तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थी. बड़ी बहन राधिका कुमारी (13), दूसरे नंबर पर मृतका रविना कुमारी(09), तीसरे नंबर पर शिवानी कुमारी (05) एवं भाई हिमांशु कुमार (03) वर्ष व एक वर्षीय प्रिंस कुमार है.

कहते हैं डीपीओ

डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि घटना कि निंदा जितनी की जाय वह कम है. कासपुर गांव में शौच जाने के दौरान सर्पदंश से नौ वर्षीय तृतीय कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गयी है. विभाग के द्वारा जो भी नियम होगी उनका शत प्रतिशत लाभ मृतक के परिजनों को मिलेगी. साथ ही आपदा प्रबंधन से बात कर आपदा के तहत मिलने वाली राशि का लाभ परिजनों को दिलाने की दिशा में कार्य की जायेगी.

कहती हैं विद्यालय की एचएम

विद्यालय की एचएम खुशबु कुमारी ने बताया शौचालय में तालाबंदी का आरोप बेबुनियाद है. गुरुवार को मृतका विद्यालय में अनुपस्थित थी. लेकिन ग्रामीण मध्याह्न भोजन में छात्रा की उपस्थित होने का दावा कर रहे हैं. एचएम ने बताया कि ग्रामीण विद्यालय में मध्याह्न भोजन के दौरान बिना नामांकन के बच्चे भोजन करने आ जाते हैं. जिसकी पहचान मुश्किल हो जाती है. उन्होंने बताया कि छात्रा की मौत से उन्हें भी काफी दु:ख है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें