बाघमारी पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों को दी हिदायत

कटोरिया : प्रखंड के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत बाघमारी गांव में पीडीएस दुकानदार वीणा देवी के पुत्र रूपक साह के साथ हुए दुर्व्यवहार व खाद्यान्न वितरण में बाधा पहुंचाने के मामले की जांच करने मंगलवार को अधिकारियों की टीम गांव पहुंची. बीडीओ कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एमओ सिद्धनाथ पासवान व अवर निरीक्षक शंभुनाथ यादव दल-बल […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 6:23 AM

कटोरिया : प्रखंड के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत बाघमारी गांव में पीडीएस दुकानदार वीणा देवी के पुत्र रूपक साह के साथ हुए दुर्व्यवहार व खाद्यान्न वितरण में बाधा पहुंचाने के मामले की जांच करने मंगलवार को अधिकारियों की टीम गांव पहुंची. बीडीओ कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एमओ सिद्धनाथ पासवान व अवर निरीक्षक शंभुनाथ यादव दल-बल के साथ बाघमारी गांव के मंडल टोला स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान पर पहुंचे.

जहां सर्वप्रथम पीडीएस दुकानदार वीणा देवी व उसके पुत्र रूपक साह से घटना की जानकारी ली. फिर गांव के कई ग्रामीणों से भी बातचीत की. इस क्रम में बीडीओ ने ग्रामीणों को समझाया कि राशन कार्ड लॉक है या राशन कार्ड नहीं बना है, तो इस समस्या से संबंधित आवेदन प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में दें या एमओ से संपर्क करें. खाद्यान्न वितरण कार्य में बाधा पहुंचाना या विक्रेता के साथ दुर्व्यवहार करना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. स्थानीय उपभोक्ताओं ने खाद्यान्न वितरण स्थल को बदलने की मांग की. ताकि किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version