नगरडीह मोड़ की घटना में पुलिस वाहन जलाने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार
डायल 112 पुलिस वाहन जलाने व पुलिस पर जानलेवा हामला व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप है.
अमरपुर/फुल्लीडुमर. नगरडीह मोड़ की घटना में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त नगरडीह निवासी मनीष पंजियारा बताया जा रहा है. जिनके उपर इस घटना में डायल 112 पुलिस वाहन जलाने व पुलिस पर जानलेवा हामला व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप है. पुलिस ने बताया है कि उक्त अभियुक्त घटना का नामजद अभियुक्त है, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर इसे बेलसीरा गांव में एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है. पुलिस वाहन जलाने की प्राथमिकी अमरपुर थाना के जख्मी दारोगा बबन मांझी ने 39 नामजद व 150 अज्ञात के विरुद्ध करायी थी. फिलवक्त इनका इलाज मायागंज अस्पताल भागलपुर में चल रहा है. गिरफ्तारी की पुष्टि दोनों थाना के पुलिस ने की है. मालूम हो कि गत छह दिन पूर्व नगरडीह मोड़ पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सैकड़ों की संख्या में सड़क किनारे चल रहे कांवरियां को रौंद दिया था. जिसमें अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दर्जनों जख्मी अभी भी विभिन्न जगहों पर अपना इलाज करा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है