23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, सामान बरामद

सबलपुर गांव में बीते दिनों एक घर में ताला तोड़कर की गयी चोरी के मामले में पंजवारा पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.

पंजवारा.क्षेत्र के सबलपुर गांव में बीते दिनों एक घर में ताला तोड़कर की गयी चोरी के मामले में पंजवारा पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि केस के अनुसंधान के क्रम में मंगलवार की रात पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को सबलपुर गांव से गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में उसने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. गिरफ्तार युवक की पहचान सबलपुर के नीरज कुमार पिता साहब दास के रूप में हुई. उसके घर से पुलिस ने चोरी किया हुआ पीतल का बर्तन, एक साइकिल व चापाकल का प्लंजर बरामद किया. गिरफ्तार आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.

पत्नी की विदाई के एवज में पति से पैसे की डिमांड

रजौन.भागलपुर जिले के एक युवक ने अपनी पत्नी के विदाई को लेकर ससुराल वालों पर रुपये मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही रुपये देने से इनकार करने पर सास और ससुर पर गाली-गलौज व मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर गाउन निवासी विपिन यादव ने कहा कि उनकी पत्नी कुछ दिनों से अपनी मर्जी से मायके रजौन थाना क्षेत्र के गौतार गांव में रहती है. सोमवार को वह अपनी पत्नी की विदाई कराने ससुराल आया था. इस दौरान विदाई कराने के एवज में मेरी पत्नी व सास 75000 रुपया मांगने लगी. मेरे इनकार करने पर मेरी पत्नी व सास ने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दे रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बच्चे को पीटने की शिकायत की, तो परिजनों में हुई मारपीट

रजौन. प्रखंड क्षेत्र के टेकनी गांव में विद्यालय का रहे एक विद्यालय जा रहे बच्चे को रोककर पीटने की शिकायत करना बच्चे के परिजनों को महंगा पड़ा गया. आरोपित तथा उसके परिजनों ने बच्चे के माता-पिता को मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीड़िता ने घटना की शिकायत रजौन पुलिस से की है. पीड़िता बबीता देवी ने कहा है कि मेरा पुत्र विद्यालय जा रहा था. गांव के ही तीन लोगों ने रास्ते में रोककर बच्चे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट की जानकारी के बाद आरोपी मिथलेश साह, मंटू साह व कन्हाई साह के घर मारपीट की जानकारी देने गयी थी. इसी दौरान आरोपी लाठी डंडे से मुझे पीटने लगा. मुझे बचाने आये पति सुनील रजक के साथ भी मारपीट किया गया. इस दौरान हल्ला होने तथा ग्रामीणों के पहुंच जाने पर आरोपित मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें