11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड के एक आरोपित गिरफ्तार, दो नामजद जा चुके हैं जेल

थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी बबलू सिंह हत्याकांड के एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गुरुद्वार निवासी हत्याकांड के आरोपित सुभाष सिंह को सैनचक गांव से गिरफ्तार किया गया है.

धोरैया.थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी बबलू सिंह हत्याकांड के एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गुरुद्वार निवासी हत्याकांड के आरोपित सुभाष सिंह को सैनचक गांव से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि गत सोमवार की देर रात बबलू सिंह की हत्या बदमाशों ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर कर दी थी. पुलिस ने मंगलवार की सुबह गांव के बगल स्थित नहर पुल के नीचे से शव बरामद किया था. घटना को लेकर मृतक की पत्नी अनीता देवी ने चार लोगों को आरोपित बनाया था. इसमें से दो आरोपितों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

एसडीपीओ ने किया पंजवारा थाना का निरीक्षण

पंजवारा. बौंसी पुलिस अनुमंडल की एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने शुक्रवार को पंजवारा थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं के लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए कई कांडों का निष्पादन भी किया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने लंबित कांडों के नामजद अभियुक्त, फरार वारंटी, कुर्की जब्ती एवं शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, अपर थानाध्यक्ष मुक्लेश राम, एसआई सुमन ठाकुर, पीएसआई शंकर शर्मा, शरत श्रीकांत सहित थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें