60 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार व तीन शराबी हिरासत में
60 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार व तीन शराबी हिरासत में
बांका. सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव से 60 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उक्त गांव निवासी कैलाश कुमार को 60 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद उक्त कारोबारी के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं शराब सेवन के आरोप में कटेलीमोड़ के समीप से पुलिस ने सूरज कुमार एवं मंझियारा गांव निवासी गौतम पोद्दार व दिवाकर पोद्दार को हिरासत में लिया है. जिसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. टोटो पलटने से एक युवक हुआ जख्मी, रेफर बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवदा गांव के समीप टोटो पलटने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार केवलडीह गांव निवासी कलयुग मंडल का पुत्र काजू कुमार टोटो से अपना घर आ रहा था. इसी क्रम में देवदा के समीप टोटो अंसुतिलत होकर पलट गयी. जिसमें काजू कुमार जख्मी हो गया. शराब के साथ युवक गिरफ्तार बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने हीरमोती गांव से मंगलवार को एक बोतल शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उत्पाद अधिकारी ने बताया कि हीरमोती गांव निवासी सिंकदर हेम्ब्रम को गांव के समीप से ही एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद युवक का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है