17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका व कटोरिया में मिले एक-एक कोरोना पॉजिटिव

बांका व कटोरिया में मिले एक-एक कोरोना पॉजिटिव

बांका : वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है. शनिवार को भी दो नये मामले सामने आये हैं. जिसमें बांका व कटोरिया से एक-एक मरीज शामिल हैं. संक्रमित मरीज को सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है.

दो नये मामले के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 248 पहुंच गयी है. जिसमें से 229 स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. जबकि, 19 एक्टिव केस हैं. यानी 19 कोरोना पॉजिटिव ईलाजरत है. वहीं दूसरी ओर शनिवार को 235 संदिग्धों का सैंपल लिया गया है. मुख्य रूप से बौंसी टीम ने 65, अमरपुर ने 70, कटोरिया ने 70 व बांका की टीम ने ट्रू-नेट के जरिये 30 फॉलोअप सैंपल संग्रहण किया है.

वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने संयम बरतने की सलाह दी है. कहा कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना है. साथ ही मास्क व जरूरी सावधानी भी बरतनी है. दरअसल, लगातार मरीज मिलने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की भी परेशानी दूर होती नहीं दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें