सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल, रेफर

देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर साहबगंज स्थित कैलाश विवाह भवन के सामने बाइक व बोलेरो में टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 9:18 PM
an image

फोटो 30 बांका 0 इलाजरत जख्मी युवक. बेलहर. देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर साहबगंज स्थित कैलाश विवाह भवन के सामने बाइक व बोलेरो में टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया. वहीं एक युवक का पैर टूट जाने के कारण बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सुईया पहाड़पुर गांव निवासी नीतीश कुमार ने मझली मटिहानी गांव निवासी अपनी मामी फूल कुमारी देवी के भतीजा सूरज कुमार को बाइक पर बैठाकर साहबगंज बाजार दवा लाने के लिये जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक चालक नीतीश कुमार एक लोहे के पोल से जा टकराया और सर में गहरी चोट लगने के कारण मौके पर मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी को लेकर भाग गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जबकि शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version