Banka News: थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों किफायतपुर व चिलकावर डुमरिया में शौचालय के नवनिर्मित टैंक में गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दूसरा बेहोश हो गया. बेहोश बच्चे को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया है. बेहोश बच्चा की रजौन बाजार के किफायतपुर टोला निवासी गोविंद रजक का 6 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार है. जबकि मृत बच्चा चिलकावर असौता पंचायत के डुमरिया गांव निवासी नीरज कुमार उर्फ निलेश यादव का 8 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार है.
Banka News: पहली घटना असौता पंचायत के डुमरिया गांव में घटी
पहली घटना चिलकावर असौता पंचायत के डुमरिया गांव में घटी है. यहां शौचालय के टैंक में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, डुमरिया गांव निवासी नीरज कुमार उर्फ निलेश यादव व प्रियंका देवी का 8 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार शुक्रवार की सुबह खेलने के दौरान कहीं गुम हो गया. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के दौरान घर के समीप नवनिर्मित शौचालय टंकी में देखा तो टंकी में जमा पानी के अंदर पुत्र मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ था. परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया. बच्चे के पिता नीरज कुमार ने बताया कि मुझे दो पुत्र व एक पुत्री हैं. सिद्धार्थ सबसे छोटा था. उन्होंने यह भी बताया कि मुझे बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराना है. मैं पुत्र को लेकर दाह संस्कार के लिए जा रहा हूं. इस घटना के बाद परिजनों की चीख-पुकार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. मौके पर मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गयीं. बाद में परिजन बालक के शव को लेकर अपने घर चले गये.
Banka News: दूसरी घटना किफायतपुर टोला में घटी
दूसरी घटना शुक्रवार की सुबह प्रखंड कार्यालय के सामने किफायतपुर टोला में घटी है. जहां गोविंद रजक के घर में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है. उनके घर के बाहर शौचालय टैंक बनाकर उसमें पानी भर दिया गया था. शुक्रवार की सुबह गोविंद रजक का 6 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार नवर्निमित टैंक के पास खेल रहा था. खेलते-खेलते वह पानी से भरे टैंक में गिर गया. परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे को बेहोशी की हालत में टैंक से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन पहुंचे. जहां बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.