14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में एक जख्मी, अस्पताल में भर्ती

थाना क्षेत्र के करंजा गांव में मारपीट की घटना हुई. जिसमें एक पक्ष के पिंटू सिंह, पिता नवीन सिंह जख्मी हो गये. घटना को लेकर जख्मी पिंटू सिंह ने थाना में गांव के ही आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के करंजा गांव में मारपीट की घटना हुई. जिसमें एक पक्ष के पिंटू सिंह, पिता नवीन सिंह जख्मी हो गये. घटना को लेकर जख्मी पिंटू सिंह ने थाना में गांव के ही आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. दर्ज प्राथमिकी में जख्मी का आरोप है कि जब वह अपने दरवाजे पर बैठकर चाचा से बातचीत कर रहे थे, इसी क्रम में इंद्रजीत सिंह, अमरजीत सिंह, बबली सिंह, मीनाक्षी सिंह, तनुजा सिंह, संजू देवी, पति अमरजीत सिंह आये और गाली गलौज करते हुए एकाएक मारपीट करना शुरू कर दिया. जहां अमरजीत सिंह ने सभी को आदेश दिया कि पिंटू सिंह को इतना मारो की जान चला जाये. इतना सुनते ही इंद्रजीत सिंह ने देसी पिस्टल सटा दिया और फिर अमरजीत सिंह ने लोहे के रॉड से मेरे सिर पर मारा. जिससे हम जख्मी हो गये. साथ ही मेरे गले से सोने का चैन भी संजू सिंह ने छीन लिया. जहां घर के समीप की महिला सुनीता पासवान, पिता गणेश पासवान ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर पर दौड़े ग्रामीणों को आते देख सभी भाग निकले. वहीं आरोपित इंद्रजीत सिंह, अमरजीत सिंह आदि ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

दो पक्षों के बीच मारपीट, चार जख्मी

धोरैया. धनकुंड थाना क्षेत्र के हसाय गांव में बच्चों-बच्चों में खेल के बीच हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट में करुणा देवी, भगवत साह, पूरण कुमार व पुष्पा देवी जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को इलाज धोरैया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए करुणा देवी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष की सूचक पूजा देवी ने पूरन सिंह, पुष्पा देवी सहित चार लोगों को आरोपी बनाया है. इसमें मारपीट करने, कान में पहने सोने का टॉप खींच लेने का आरोप लगाया गया है. वहीं द्वितीय पक्ष की सूचक करुणा देवी ने अरुण कुमार, भागवत साह, सुनील साह एवं पूजा देवी सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है. इसमें मारपीट करने, सोने चांदी का पहना हुआ गहना व मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाया गया है.

मुंग फसल चराने से मना करने पर किया मारपीट

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के कुमारपुर गांव में बकरी द्वारा मबग की फसल खा जाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुमारपुर महादलित टोला के शोभा देवी के खेत में संजय यादव की बकरी मूंग की फसल खा रही थी. जब शोभा देवी संजय यादव के घर पर यह कहने गयी. जिससे आक्रोशित संजय यादव के पुत्र विश्वजीत यादव, कुसजीत यादव तथा गोपाल यादव के पुत्र रितेश कुमार यादव और हितेश कुमार यादव ने शोभा देवी के घर पर पहुंचकर मारपीट किया. मारपीट में शोभा देवी, पुत्र सरवन कुमार दास, एवं कर्मन कुमार दास जख्मी हो गया. जख्मी हालात में ही सभी फुलीडुमर थाना पहुंचे. जहां से थानाध्यक्ष ने प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. बाद में शोभा देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर विश्वजीत कुमार यादव, कुसजीत कुमार यादव, रितेश कुमार यादव, हितेश कुमार यादव को अभियुक्त बनाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें