Banka News : अवैध बालू खनन के दौरान धसना गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा जख्मी

शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा बाटो गांव के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:51 AM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा बाटो गांव के पास डांढ़ से जमीन की खुदाई कर बालू का अवैध खनन करना मजदूर को महंगा पड़ गया. अवैध खनन करने के दौरान धसना गिरने से उसमें दो मजदूर दब गये. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र से होकर गुजरी बदुआ नदी में बालू की किल्लत हो जाने के बाद माफिया जहां- तहां से जमीन की खुदाई कर बालू का जुगाड़ करते हुए अवैध खनन का कारोबार कर रहे थे. इसी क्रम में बग्गा खास गांव के निरंजन यादव का 19 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार व फेंको यादव का पुत्र रुपेश कुमार गढ़वा बाटो गांव के समीप डांढ़ में जमीन की खुदाई कर बालू का अवैध खनन का कारोबार कर रहे थे. बालू का अवैध खनन करने से उस जगह पर बड़ी खाई बनकर खतरनाक हो गया था. बाबजुद माफिया के द्वारा मजदुरों को ज्यादा पैसा देकर उस खतरनाक खाई से बालू का अवैध खनन कराकर ट्रैक्टर पर लोड करा रहा था. सोमवार की शाम धंसना गिरने से मजदूर अंशु कुमार व रुपेश कुमार दब गये. जिसके बाद वहाे मौजुद लोगोे ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके लोगों की भीड़ ने रुपेश कुमार को जख्मी हालत में बाहर निकाल लिया, जबकि ग्रामीण के द्वारा घंटों देर तक रेस्क्यू कर जमीन की खुदाई कर अंशु कुमार को जब बाहर निकाला गया तब तक अंशु की मौत हो गयी थी. घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक अपना ट्रैक्टर लेकर भाग निकले. अंशु की मौत की खबर उसके घर तक पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाईयों में दुसरे नंबर पर था, जो कि नवम तक पढ़ाई कर फिर मजदूरी करने का काम शुरू कर दिये थे. साथ ही मजदूरी करते हुए ट्रैक्टर चलाने का कार्य भी सीख रहा था. इस घटना के बाद उसकी मां अंजनी देवी व पिता निरंजन यादव का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं सूचना पर शंभुगंज एवं संग्रामपुर थाना की पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों थाना की पुलिस सीमा विवाद को लेकर तीन घंटा तक उलझी रही. अंत में घटनास्थल शंभुगंज थाना क्षेत्र में पाया गया. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version