डीएलएड की परीक्षा में एक मुन्ना भाई गिरफ्तार

डीएलएड की परीक्षा में एक मुन्ना भाई गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 12:05 AM

बांका. शहर स्थित आरएम के इंटर कॉलेज में आयोजित डीएलएड के परीक्षा में गुरुवार को एक मुन्ना भाई को प्रधानाध्यापक ने जांच के क्रम में पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस को बुलाकर उक्त मुन्ना भाई को सौंप दिया गया. वहीं आरएमके विद्यालय के प्रधानाध्यापक जवाहर प्रसाद सुधाकर ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि उक्त केंद्र पर आयोजित डीएलएड फेस टू फेस परीक्षा 2024 के प्रथम पाली में जांच के क्रम में कमरा संख्या चार में परीक्षा दे रहे एक छात्र रामकुमार रौशन पिता अनिल यादव के जगह पर दूसरे युवक ने परीक्षा दे रहा था. जिस पर शक हुआ और पकड़ कर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम लक्ष्मण रजक पिता वासुदेव रजक ग्राम कुमरी पोस्ट बेलहर जिला बांका बताया. वहीं सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक के लिखित आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर मुन्ना भाई लक्ष्मण रजक को मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version