22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर चोरी के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

सदर पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में हिजरार गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

बांका. सदर पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में हिजरार गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसे सोमवार को अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि समुखिया मोड़ से ट्रैक्टर चोरी हुई थी. जिसे बरामद कर लिया गया. वहीं ट्रैक्टर चोरी करने वाले सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया.

शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार.

बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. सोमवार को सभी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि विशेष अभियान में बाराहाट निवासी नैतिक राज, कटोरिया निवासी आशीष कुमार, फुल्लीडुमर निवासी श्याम लाल व सिकानपुर निवासी निर्मल यादव को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार हुआ जख्मी.

बांका. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित डाड़ा मोड़ के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार जख्मी हो गया. जख्मी बाइक सवार का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार डाड़ा गांव निवासी गौतम कुमार बाइक से बांका आ रहा था. इसी दौरान डाड़ा मोड़ के पास बाइक असंतुलित होकर गिर गया. जिसमें वे जख्मी हो गया.

फरार चल रहे वारंटी काे पुलिस ने किया गिरफ्तार.

बांका. सदर पुलिस ने गुरमीबथान गांव से फरार चल रहे दाे वारंटी काे गिरफ्तार कर साेमवार काे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुरमीबथान निवासी परमेश्वर यादव, सुनील यादव, कपिलदेव यादव, रंजू देवी पर थाना में मामला दर्ज था. इस मामले में सभी आराेपी फरार चल रहा था. जिस मामले में न्यायालय के द्वारा सभी के विरुद्ध वारंट निर्गत किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी वारंटी काे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवार्ई के लिए न्यायालय भेज दिया.

शराब के नशे में एक गिरफ्तार.

बांका. सदर थाना क्षेत्र के चुटिया गांव से पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त गांव निवासी संतोष मंडल ने शराब पीकर हंगामा कर रहा था. जिसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्याययिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें