दो लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़वासिनी गांव के समीप उत्पाद विभाग के पदाधिकारी नेहा कुमारी ने विशेष अभियान चलाया.
बांका. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़वासिनी गांव के समीप उत्पाद विभाग के पदाधिकारी नेहा कुमारी ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान बांका थाना क्षेत्र के हीरमोती गांव निवासी सिकेंदर हेंब्रम को करीब दो लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि शराब सेवन के आरोप में 10 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. सभी व्यक्तियों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
वाहन चेकिंग से शराबी व तस्करों में हड़कंप
जयपुर. थानाध्यक्ष आलोक कुमार द्वारा झारखंड से आने वाले सभी सड़कों पर रात्रि में लगातार चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया झारखंड सीमावर्ती पर स्थित जयपुर थाना क्षेत्र से शराब की तस्कर करने की सूचना प्राप्त हुई है. इनके अलावे झारखंड से शराब पीकर नशेड़ी भी बिहार प्रवेश करते हैं. जिसको लेकर झारखंड से आने वाले सभी सड़कों पर बारी-बारी से रात्रि में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में कई बार विदेशी शराब ले जा रहे खेप को जब्त करने में भी कामयाबी हासिल किया है. इस अभियान से शराबी व तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार की रात जयपुर- जमदाहा मुख्य सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
महिला ने पति पर लगाया शराब पीकर मारपीट करने का आरोप
शंभुगंज.अपने माता-पिता के द्वारा लगाये गये शादी का विरोध कर प्रेम प्रसंग में गांव में ही शादी करना अब युवती को महंगा पड़ रहा है. बुधवार को पति के द्वारा मारपीट कर घर से बाहर कर दिये जाने के बाद विवाहिता शंभुगंज थाना पहुंची और अपने पति पर नित्य दिन शराब पीकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है. क्षेत्र के श्यामपुर डाका गांव के सुबोध मंडल की पुत्री कलावती कुमारी ने अपने माता-पिता की बातों को दरकिनार करते हुए गांव के ही युवक सूरज मंडल से प्रेम प्रसंग करने की बात करते हुए घर से भाग कर दो वर्ष पूर्व शादी कर लिया. अब पति-पत्नी के बीच रिश्तों में दरार आने शुरू हो गयी है. कलावती कुमारी को उसके ही पति सूरज मंडल के द्वारा शराब के नशे में धूत होकर नित्य दिन गाली गलौज और मारपीट किया जाने लगा. बुधवार को पीड़िता अपने भाई रोहित कुमार के साथ थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने पति पर कार्रवाई करने की मांग की है. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है