अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

By GOURAV KASHYAP | March 17, 2025 9:36 PM
an image

पंजवारा. भेड़ामोड़- पंजवारा मुख्य मार्ग पर पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रकोली मोड़ के पास सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक बांका टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत ककवारा निवासी वरुण झा पिता बद्रीकांत झा के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार युवक अपने ससुराल झारखंड के गोड्डा जिला के महेशपुर से लौट रहा था. इसी दौरान रकौली मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरा हुआ था. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बीच सड़क से हटाया एवं डायल 112 पर इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पंजवारा पुलिस टीम ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version