टीम की छापेमारी में एक तस्कर एवं सात शराबी गिरफ्तार

त्पाद विभाग की टीम के द्वारा जिले भर में लगातार छापेमारी अभियान चलायी जा रही है. इसी कड़ी में गत रविवार को जिले के विभिन्न जगहों पर सघन छापेमारी की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:34 PM

बांका. उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जिले भर में लगातार छापेमारी अभियान चलायी जा रही है. इसी कड़ी में गत रविवार को जिले के विभिन्न जगहों पर सघन छापेमारी की गयी. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान टीम ने धोरैया थाना अंतर्गगत फत्तूचक चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के क्रम में एक बाइक से 50 लीटर चुलाई शराब बरामद किया. हालांकि मौके पर से चालक फरार हो गया. वहीं सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमहुआ गांव के समीप राजू कुमार दास को सात लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया. इसके अलावा सात व्यक्तियों को शराब सेवन में गिरफ्तार किया गया है.

समरसेबल चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, पुलिस बनी मूकदर्शक

रजौन.प्रखंड क्षेत्र में चोर किसी न किसी को निशाना बना रहे हैं. कभी घर में चोरी तो कभी विद्यालय में तो कभी वाहन तो कभी किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए लगे समरसेबल की चोरी हो रही है. मई माह में अबतक करीब एक दर्जन चोरी की घटना घटी है. ज्यादातर चोरी की घटनाएं रजौन प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में घट रही है. ताजा मामला रजौन थाना क्षेत्र के रूपसा गांव की है. जहां रविवार की अलसुबह बांका कोर्ट के अधिवक्ता मनीष राज के बासा से 2 एचपी का समरसेबल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35000 रुपया है. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीण रतजगा करने पर विवश हैं. पीड़ित का कहना है कि इस घटना के पूर्व में भी गांव से समरसेबल मोटर व बकरी आदि की चोरी हुई है, जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं. जानकारी हो कि इस घटना से पूर्व भी चिलकावर, गोपालपुर, जगन्नाथपुर, अजीतनगर, लहोरिया आदि गांवों में चोरी की घटना घटी है. जिसका उद्भेजदन पुलिस नहीं कर सकी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस चोरी के सभी मामलों की जांच कर रही है. जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version