कटोरिया. शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस क्रम में एक स्कूल में छात्रा दौड़ने के क्रम में बेहोश हो गयी, तो दूसरे स्कूल में छात्रा हथेली के बल गिरकर जख्मी हो गयी. प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय दर्वेपट्टी में दिनेश राय की पुत्री सह अष्टम वर्ग की छात्रा खुशी कुमारी दौड़ के समय ही गिरकर बेहोश हो गयी. परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कटोरिया में राधानगर निवासी नागेश्वर तांती की पुत्री सह छात्रा पिंकी कुमारी हथेली के बल गिरकर जख्मी हो गयी. जख्मी छात्रा को एचएम निशा सिंह के निर्देश पर शिक्षक उज्ज्वल कुमार व गार्ड चेतन कुमार के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है