कैंटीन चलाने के नाम पर हो रही है ऑनलाइन दुकान संचालित, बना लूट का अड्डा
संचालक बिचौलियों को मोटी कमीशन देते हैं
प्रखंड मुख्यालय में बनी कैंन्टीन बना लूट का अड्डा नास्ता व भोजन नदारत ऑनलाइन के नाम पर की जा रही अवैध वसूली अमरपुर. प्रखंड मुख्यालय में बने कैंटीन इन दिनों लूट का अड्डा बना हुआ है. कैंटीन चलाने के नाम पर संचालक धरमवीर कुमार ऑनलाइन की दुकान चलाकर जमकर भोले-भाले ग्राहकों से लूट खसोट कर रहे हैं. जाति, आय, आवासीय, राशन कार्ड, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, जमीन मोटेशन करवाने को लेकर ऑनलाइन करने की एवज में मोटी रकम की वसूली की जा रही है. कैंटीन में तीन-चार बिचौलिया हमेशा उपस्थित रहते हैं, जो कार्यालय में आये ग्रामीणों को कैंटीन में ले जाकर संचालक से मिलवाते है. इसके बदले संचालक बिचौलियों को मोटी कमीशन देते हैं. प्रखंड मुख्यालय में कैंटीन अधिकारियो, कार्यालय कर्मियों व कार्यालय आये लोगों की सुविधा के लिए बनायी गयी थी. लेकिन कैंटीन की जगह संचालक ऑनलाइन करने की दुकान चलाकर लूट खसोट में जुट गये हैं. इन्हें रोकने-टोकने वाला यहां कोई नहीं है. संचालक से कैंटीन की जगह ऑनलाइन करने की दुकान चलाने के कारणों बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि सबकुछ मैनेज तंत्र के सहारे चल रहा है. कैंटीन मेरे नाम से एंग्रीमेंट है. उधर बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी. मामला सही पाये जाने पर संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है