– बांका सदर अस्पताल स्थित ब्लड सेंटर से सैकड़ों लोगों की बच रही जान पर कभी-कभर बन जाता है चिंता का विषय
-अगले माह बड़े पैमाने पर हो सकता है रक्तदान शिविर का आयोजन-मई 2024 से जनवरी अबतक कैंप व अन्य माध्यम से 446 यूनिट रक्त की आपूर्ति व 407 यूनिट की खपतनवनीत, बांकाः सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में अभी विभिन्न ग्रुप के 32 यूनिट रक्त ही उपलब्ध है. इससे गंभीर मरीजों के इलाज में रक्त की आवश्यकता होने पर परेशानी हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, स्थापना काल से ही ब्लड केंद्र के जरिए सैकड़ों लोगों की जान बचायी जा रही है. खासकर दुर्घटनाग्रस्त लाेग, गंभीर बीमारी के मरीज, एनिमिया पीड़ित व प्रसव महिलाओं के लिए ब्लड बैंक वरदान साबित हो रहा है. परंतु, कभी-कभी इसमें ब्लड की कमी चिंता की बात बन जाती है. हालांकि, आपातकालीन स्थिति में मरीजों को खून की कमी दूर करने के लिए फरवरी में बड़े पैमाने पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हो सकता है. अस्पताल स्तर से समय-समय पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है ताकि आवश्यकतानुसार लोगों को ब्लड की पूर्ति की जा सके. रक्त दान केंद्र के अनुसार उपलब्ध 32 यूनिट ब्लड सें ए पाॅजिटिव के पांच, बी पाॅजिटिव 11, बी निगेटिव दो, ओ पाॅजिटिव 10, ओ निगेटिव के दो व एबी पाॅजिटिव ग्रुप के दो यूनिट ब्लड शामिल है. सदर अस्पताल में स्थापित यह केंद्र 24 घंटे संचालित रहता है. स्वास्थ्य कर्मी रविकांत कुणाल, हरिहर दयाल गुप्ता, इम्तियाज आलम, धीरज कुमार, विशाल कुमार, अमित कुमार सहित अन्य की ड्यूटी यहां आठ-आठ घंटे शिफ्ट पर रहती है.
रक्त की खपत में नहीं आयी कमी
मई 2024 से जनवरी अबतक कैंप व अन्य माध्यम से 446 यूनिट रक्त की आपूर्ति रक्त केंद्र में हुई है. इस अवधि में 407 यूनिट ब्लड जरूरतमंदों को दी गयी, जिससे मरीज की न केवल जान बची बल्कि शरीर से रक्त की कमी भी दूर हुई है. केंद्र के माध्यम से केवल माह दिसंबर 2024 में पीएचसी स्तर से 13 रक्त दान शिविर आयोजित किये गये थे, जिससे 90 यूनिट ब्लड प्राप्त हुए थे. मई 2024 से अबतक दो दर्जन से अधिक कैंप लगाये गये हैं. ब्लड की आवश्यकता को देखते हुए फरवरी माह में बड़े पैमाने पर कैंप आयोजित किये जायेंगे.माहवार प्राप्त ब्लड व खर्च (यूनिट में )
माह प्राप्त खर्च मई 37 42 जून 60 38जुलाई 35 39अगस्त 32 44 सितंबर 84 62अक्टूबर 48 51नवंबर 25 39 दिसंबर 113 62जनवरी 12 30
—————–सदर अस्पताल में संचालित रक्त केंद्र में विभिन्न ग्रुप के 32 यूनिट रक्त मौजूद है. रक्त की कमी किसी मरीज को नहीं हो इसके लिए 24 घंटे कर्मी तैनाती रहती है. रक्त केंद्र से सैकड़ों जरूरतमदों को मदद मिली है. जल्द ही शिविर के माध्यम से रक्त संग्रहण में वृद्धि की जायेगी.
सुनील चौधरी, प्रबंधक, सदर अस्पताल, बांकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है