मंदारहिल दुमका रेलखंड पर दो जून को कई ट्रेनों का परिचालन होगा रद्द

रेलखंड पर सब-वे निर्माण के लिए मंदारहिल दुमका रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 8:53 PM
an image

बौंसी. रेलखंड पर सब-वे निर्माण के लिए मंदारहिल दुमका रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. कई ट्रेन पुनर्निर्धारित किया गया है. जबकि कई ट्रेन का लघु समापन किया गया है. रेलवे के मालदा डीवीजन ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. बताया गया है कि स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए, पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अंतर्गत समपार फाटक संख्या 20 (धरहरा और मसूदन स्टेशनों के बीच) के स्थान पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे (एलएचएस) का निर्माण हा रहा है. सीमित ऊंचाई वाले सबवे के निर्माण के लिए 2 जून रविवार को मालदा मंडल में 06 घंटे (8 बजे से 14 बजे तक) ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है.जिसके फलस्वरूप इस दिन ट्रेन परिचालन के लिए निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई हैं. -दिनांक 2 जून को रद्द होने वाली ट्रेनें: 03487/03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर03477/03478 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर

ट्रेनों का पुनर्निर्धारण ( दो जून को शुरू होने वाली यात्रा)13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस को पटना से निर्धारित प्रस्थान समय से 05 घंटा देरी से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.12335 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को गोड्डा से निर्धारित प्रस्थान समय से 04 घंटा देरी से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.

लघु समापन/लघु प्रारंभ ( 2 जून को शुरू होने वाली यात्रा)

13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस को भागलपुर से शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी.

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का नियंत्रण:

दो जून को बांका से शुरू होने वाली 13241 बांका – राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को निर्धारित प्रस्थान समय से 60 मिनट देरी से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है और रास्ते में 30 मिनट के लिए उपयुक्त रूप से नियंत्रित की जायेगी. ज्ञात हो कि, ब्लॉक अवधि के दौरान 44 मेल एक्सप्रेस और 03 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.मालदा रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version