बौंसी. श्याम बाजार के खेल मैदान में शनिवार को चतुर्थ जिला एथलेटिक नूनू लाल प्रसाद यादव मेमोरियल जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन जिला एथलेटिक्स संघ बांका के द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में 600 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पूर्णिया में 11 से 14 जुलाई तक होने वाले जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स स्टेट चैंपियनशिप में जिले के भी बेहतर खिलाड़ियों को स्थान दिलाना है. प्रतियोगिता के माध्यम से 120 बच्चों से अधिक का चयन किया गया. सभी बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 10 तारीख को बांका जिला एथलेटिक संघ के द्वारा भेजा जायेगा. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में माउंट फोर्ड स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर राधेश्याम कुमार थे. उन्होंने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और अधिक से अधिक मेहनत करने की बात कही. संघ के सचिव मोनु रंजन ने बताया कि बांका जिला के खिलाड़ियों में बहुत ऊर्जा है. यहां के बच्चे और यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहरा सकते हैं. इस आयोजन में नीतीश कुमार, शिक्षक देव कुमार, जयकुमार, विपिन कुमार, फिरोज अंसारी, मनोज हेम्ब्रम, प्रशांत कुमार, मयंक कुमार अनूप कुमार सहित अन्य का सहयोग मिला. एथलेटिक्स में मुख्य रूप से अंडर 20 से 12 वर्ष की महिला और पुरुष धावकों के लिए 60, 80 मीटर, 600, 800, 200, 5000, 3000, 2000 मीटर दौड़ के अलावा शॉटपुट, लॉन्ग जंप, हाई जंप के अलावा कई अन्य खेलों का आयोजन किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है