स्वाभिमान और सकारात्मक शारीरिक छवि विषय पर प्रेरणादायक सत्र का आयोजन
शरीर के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना
बांका
महिला एवं बाल विकास निगम व यूनिसेफ संस्था प्रथम के संयुक्त तत्वावधान में संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत बांका प्रखंड के लखनौडीह पंचायत स्थित प्रोन्नत मध्य विधालय आनंदपुर के किशोर-किशोरियों समूह के सदस्यों के साथ स्वाभिमान और सकारात्मक शारीरिक छवि विषय पर एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन सोमवार को किया गया. इस मौके पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक पंकज कुमार ने इस सत्र का उद्देश्य, छात्र-छात्राओं, किशोर किशोरियों के आत्मविश्वास को बढ़ाना, अपने शरीर के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना, और समाज में प्रचलित अवास्तविक सौंदर्य मानकों से मुक्त होने के लिए प्रेरित करना था. स्वाभिमान की परिभाषा और महत्व के बारे में कहा कि यह हमारे खुद के प्रति विश्वास और सम्मान की भावना है. जीवन में स्वाभिमान के महत्व पर चर्चा की गयी और इसे बढ़ाने के व्यावहारिक तरीके बताये गये. सकारात्मक शारीरिक छवि के विचार को समझाते हुए बताया गया कि हर शरीर सुंदर है और हर व्यक्ति को अपने शरीर को बिना किसी तुलना के स्वीकार करना चाहिए. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जिन्होंने अपने प्लेटफॉर्म का उपयोग सकारात्मक शारीरिक छवि और आत्म-स्वीकृति को बढ़ावा देने के लिए किया, उनके अनुभव साझा किए गये. इस मौके पर विधालय के प्रधानाध्यापक सरोज कुमार, शिक्षक स्वीटी रानी गुप्ता, प्रेमचन्द्र कुशवाहा, संतोष कुमार दास, प्रिया राज, गीता कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रीति रानी, राहुल सहित अन्य मौजूद थे.सोशल मीडिया का प्रभाव
किशोरियों को समझाया गया कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले सौंदर्य मानक अक्सर अवास्तविक होते हैं. सकारात्मक सामग्री का चयन करने और खुद की तुलना करने से बचने पर जोर दिया गया. इंटरएक्टिव सत्र पर प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और स्वाभिमान और सकारात्मक शारीरिक छवि पर अपने विचार प्रकट किये. सत्र के दौरान विद्यालय में विडियो के माध्यम से विषय को चर्चा किया गया, जिनका उद्देश्य स्वाभिमान, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को बढ़ाना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है