23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबपुर पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य हुए निर्विरोध

प्रखंड के 12 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न पंचायतों से आठ लोगों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

अमरपुर. आगामी 26 नवंबर को प्रखंड के 12 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न पंचायतों से आठ लोगों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएओ विनय कुमार पाठक ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बल्लीकित्ता पंचायत से प्रफुल्ल कापरी, कन्हैयालाल नंदन, अजबलाल यादव व शिवनंदन कापरी, भिखनपुर पंचायत से सकिचंद्र मंडल व जयराम शर्मा, कुशमाहा पंचायत से संजय कुमार मंडल एवं सलेमपुर पंचायत से राधेश्याम मंडल ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. यहां के 12 पैक्सों के लिए पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 35 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं गरीबपुर पंचायत से मात्र एक प्रत्याशी निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष बमबम साह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिससे उनकी निर्विरोध निर्वाचित होने की प्रबल संभावना बन गयी है. गरीबपुर पंचायत के पुर्व मुखिया कैलाश दुबे उर्फ बमबम दुबे, सुभाष शर्मा, अजय चौधरी आदि ने निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष बमबम साह को माला व अबीर गुलाल लगाकर जीत की अग्रीम बधाई दी. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रतीक राज ने बताया कि 14, 15 व 16 नवंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी, जिसके बाद अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रत्याशी व उनके समर्थकों की खासी भीड़ देखी गयी.

पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 10 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा

बांका. सदर प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में आगामी 26 नवंबर को पहले चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पंचायतों से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दस लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि बुधवार को नोनिहारी पैक्स से घनश्याम मंडल व गिरीश मंडल, करमा से विजय प्रसाद सिंह, समुखिया से राजकुमार सोरेन, दक्षिणी कटेली से कामेश्वर यादव व राजेश कुमार, सादपुर लकड़ीकोला से अविनाश कुमार, अधिकलाल महतो व रुपम देवी एवं छत्रपाल से मुकेश कुमार जोशी ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा भरा है. यहां के 12 पंचायतों से 36 अभ्यर्थियों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पत्रों की संविक्षा आज से शुरु होगी, जो आगामी 16 नवंबर तक चलेगी. जिसके बाद अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक आवंटित कर दी जायेगी. वहीं चुटिया जमुआ पैक्स से मात्र एक प्रत्याशी पंकज कुमार व कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इस सीट पर उक्त प्रत्याशी की निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना प्रबल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें