पैक्स व व्यापार मंडल की हुई जांच

डीएम के निर्देश पर बुधवार को प्रतिनियुक्त अधिकारियों के द्वारा पैक्स, व्यापार मंडल गोदाम की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 11:40 PM

बांका. डीएम के निर्देश पर बुधवार को प्रतिनियुक्त अधिकारियों के द्वारा पैक्स, व्यापार मंडल गोदाम की जांच की गयी. जिसमें 300 क्विंटल से अधिक क्रय करने वाले पैक्स व व्यापार मंडल शामिल है. इसको लेकर प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने बुधवार को संबंधित प्रखंड के पैक्स व व्यापार मंडल गोदाम का भौतिक सत्यापन करते हुए जिला गोपनीय शाखा को रिपोर्ट सौंप दी है. जांच प्रतिवेदन में समिति का नाम, किसानों की संख्या, समिति द्वारा क्रय की गयी धान की मात्रा आदि का जिक्र किया गया है. — सखी वार्ता में महिलाओं को लिंगानुपात पर किया जागरूक बांका. महिला एवं बाल विकास निगम व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सदर प्रखंड के सन्हौला गांव में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के तहत सखी वार्ता का आयोजन किया गया. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए समाज का अहम भूमिका है. इसमें सुधार लाने के लिए लिंग परीक्षण पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने की जरूरत है. लिंग परीक्षण जघन्य अपराध है. कहा कि बेटा हो या बेटी दोनों को समान रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सम्मान, सुरक्षा, संरक्षण देने की जरूरत है. कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक राज अंकुश, केस वर्कर अंजना भारती, विकास मित्र सपना भारती, ग्रामीण बालिका व महिला सहित अन्य मौजूद थे. — 61 एससी विद्यालयों का होगा मरम्मती कार्य बांका. जिले में नीति आयोग के द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत 61 एससी विद्यालयों का मरम्मती कार्य किया जाना है. मामले में डीएम के निर्देश पर डीपीओ बबन कुमार ने कार्य प्रगति को लेकर बैठक ली है. डीपीओ ने बताया है कि विभागीय समीक्षा के क्रम में डीईओ ने बताया है कि 16 विद्यालय का कार्य पूर्ण करा लिया गया है. जबकि 45 विद्यालयों के मरम्मती का कार्य आगामी 20 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. मामले में डीपीओ ने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस मौके पर अवर योजना पदाधिकारी व संवेदक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version