पैक्स के बकायेदार सदस्य घोषित होंगे डिफाॅल्टर
पैक्स के बकायेदार सदस्य घोषित होंगे डिफाॅल्टर
बांका
दी बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने सभी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक व बैंक के शाखा प्रबंधक को लिखित निर्देश जारी करते हुए बैंक के बकायेदार पैक्स सदस्यों को डिफाॅल्टर घोषित करने की बात कही है. साथ ही डिफाॅल्टर की सूची सार्वजनिक स्थानों पर भी चिपकाने को कहा है. पत्र के माध्यम से बताया कि कई पैक्स में सीसी के रूप में ऋण लिया गया है. परंतु, समय पर उसका भुगतान नहीं हो पाया है. कई ऋण खाता एनपीए भी हो चुका है. आने वाले समय में कई पैक्सों का चुनाव भी होने वाला है. इसीलिए जल्द से जल्द डिफाॅल्टर घोषित किया जाय. ताकि, चुनाव में नामांकन और चुनाव निर्वाचित होने पर प्रतिबंध लग सके. इस मामले में डीसीओ जैनुल आबदीन अंसारी ने बताया कि दाे-तीन माह के अंदर किसी पैक्स ने ऋण लेकर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है, वे सभी पैक्स और उसके अध्यक्ष के साथ सभी सदस्य डिफाॅल्टर घोषित किये जायेंगे. साथ ही चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी जायेगी. इसीलिए जल्द से जल्द बकाया भुगतान की बात कही है. इस संबंध में सभी बीसीओ को आवश्यक प्रचार-प्रसार के साथ जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश भी दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है