बांका. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने 113 पैक्स का चरणवार चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. यहां पहला, तीसरा, चौथा व पांचवां चरण में मतदान कराया जायेगा. पहला चरण का मतदान 26 नवंबर, तीसरा चरण का मतदान 29 नवंबर को, चैथा चरण का मतदान एक दिसंबर को और अंतिम पांचवां चरण का चुनाव तीन दिसंबर को कराया जायेगा. चुनाव को लेकर 278 मतदान केंद्र, 11 मतगणना केंद्र के साथ 11 वज्रगृह भी चिन्हित कर दिया गया है. साथ ही मतगणना के लिए 65 टेबल बनाये गये हैं. मतदाता सूची प्रारुप प्रकाशन के अनुसार एक लाख 52 हजार 721 मतदाता हिस्सा लेंगे. मतदान की अवधि सुबह 07.30 बजे सुबह से शाम के 04:30 बजे तक कराया जायेगा. वहीं मतगणना मतदान के ही दिन देर शाम या एक दिन बाद कराया जा सकता है. इस संबंध में अंतिम निर्णय जिलाधिकारी लेंगे.
प्रथम चरण-
अमरपुर प्रखंड के कुशवाहा, कोलबुजुग्र, गरीबपुर, गोरगामा, तारडीह, फतेहपुर, विशनपुर, भीखनपुर, रतनपुर मकदुमा, शोभानपुर, सलेमपुर, बल्लीकित्ता, बांका प्रखंड के ककवारा, दक्षिणी कटेली, करहरिया नोनिहारी, कर्मा, चुटिया, छत्रपाल, डाड़ा, योगीडीह, रैनिया जोगडीहा, लोधम, समुखिया, सादपुर, कटोरिया प्रखंड के जमदाहा, देवासी, मोचनवा, लकरामा, हडहार.तृतीय चरण-
बेलहर प्रखंड के घोरबहियार, झिकुलिया, डुमरिया, तरैया, तेलियाकुमरी, धौरी, निमियां, बसमता, बहोरना, बेलहर, रघुनाथपुर, रांगा, राजपुर, लोढ़िया, श्रीनगर, साहेबगंज, सूर्यकाना बेलडीहा, हथियाडारा, फुल्लीडुमर प्रखंड के तेलिया पहाड़, शंभुगंज प्रखंड के कसबा, कुर्माडीह, गुलनी कुशाहा, चुटिया बेलारी, पकरिया, परमानंदपुर, बैदपुर, मालडीह, मिर्जापुर, रामचुआ.चौथा चरण-
बौंसी प्रखंड के अंगारुजबड़ा, असनाहा, कुदरी, चिलकारा, बगडुम्मा, बभनगामा, सांगा, सांपडहर, सिकंदपुर. बाराहाट प्रखंड के खरहारा, खरियारा, नारायणपुर, बभनगामा, महुआ, मिर्जापुर, लोढ़िया खुर्द, सोनडीाह भारत उत्तर, सोनडीहा भारत दक्षिण.पांचवा चरण-
धोरैया प्रखंड के करहरिया, काठबनगांव बीरबलपुर, कुर्मा, खरौधा, घसिया, चंदाडीह, चलना, जयपुर, भेलाय जगतपुर, महिला विशनपुर, रणगांव, लौगांय, सिझत, सैनचक, रजौन प्रखंड के औड़हारा, कठचातर लीलातरी, खैरा, तिलकपुर, धायहरना महगामा, नवादा खरौनी, पड़घड़ी लकड़ा पदमपुर, भवानीपुर कठौन, मंझगा डरपा, रजौन, राजावर, संझा श्यामपुर, सिंहनान, चांदन प्रखंड के असुरा, कुसुमजोरी, चांदन, धनुबसार, पश्चमी कटसरा, पूर्व कटसरा, बरफेरा, बोरा व उत्तरी वारने.चरणवार नामांकन व मतदान की तिथि
प्रथम चरण 11-13 नवंबर 26 नवंबरतृतीय चरण 13-16 नवंबर 27 नवंबरचतुर्थ चरण 17-19 नवंबर 01 दिसंबरपंचम रण 19-21 नवंबर 03 दिसंबर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है