फुल्लीडुमर में तीसरे चरण में पैक्स चुनाव, प्रशानिक तैयारी शुरु
फुल्लीडुमर में तीसरे चरण में पैक्स चुनाव, प्रशानिक तैयारी शुरु
फुल्लीडुमर. पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही स्थानीय प्रशासन अपनी तैयारी जुट गयी है. बीडीओ कृष्ण कुमार ने बताया कि जारी अधिसूचना के अनुसार तीसरे चरण में प्रखंड के 11 पंचायतों में से मात्र एक पंचायत तेलिया पहाड़ में पैक्स की चुनाव होनी है. चुनाव को लेकर चार केंद्र मतदान केंद्र बनाये गये है. आगामी 16 से 18 नवंबर तक अभ्यर्थियों की नामांकन प्रक्रिया चलेगी. 19 व 20 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच एवं 22 नवंबर को नाम वापसी व प्रतीक आवंटन की तिथि निर्धारित है. 29 नवंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा. चुनाव संपन्न होने के बाद प्रखंड सभागार में मतगणना होगी. चुनाव को लेकर प्रशानिक तैयारी तेज कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है