Loading election data...

धान गबन के आरोप में अहिरो व पड़घड़ी लकड़ा पैक्स प्रबंध समिति निलंबित

सदस्यों को अगले पांच वर्षों के लिए समिति के बोर्ड में निर्वाचन के लिए निरर्हित यानी रोक लगा दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 8:45 PM

– जिला सहकारिता पदाधिकारी ने निलंबन का आदेश जारी करते हुए दोनों संबंघित पैक्स में प्रशासक की नियुक्ति प्रतिनिधि, बांका जिले के दो पैक्स के प्रबंध समिति को धान गबन के आरोप में गुरुवार को निलंबित कर दिया गया है. जिला सहकारितपा पदाधिकारी जैनुल आबदीन अंसारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. निलंबित पैक्स में धोरैया प्रखंड के अहिरो व रजौन प्रखंड के पड़घड़ी लकड़ा पैक्स शामिल है. दोनों प्रबंधक समिति को अगले छह माह के लिए निलंबित कर दिया गया है. साथ ही वर्तमान प्रबंध समिति के पदधारी व सदस्यों को अगले पांच वर्षों के लिए समिति के बोर्ड में निर्वाचन के लिए निरर्हित यानी रोक लगा दिया गया है. समिति के कार्य संचालन के प्रशासक की नियुक्ति की गयी है. धोरैया के वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजीव कुमार साह को अहिरो पैक्स में प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया गया है. जबकि, पड़घड़ी लकड़ा में रजौन के वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सोयम चक्रपाणि कनिष्क को प्रशासक नियुक्त किया गया है. ज्ञात हो कि धान खरीद के बाद पड़घड़ी लकड़ा पैक्स प्रबंध समिति ने 134.43 एमटी व अहिरो पैक्स प्रबंध समिति ने 132.4 एमटी धान गबन कर लिया है. कई बार धान के एवज में सीएमआर की आपूर्ति करने के लिए लिखित व मौखिक निर्देश दिया गया परंतु समिति ने कोई पहल नहीं की. जबकि, अधिकारीक जांच में दोनों पैक्स के गोदाम से धान गायब मिला था. दोनों वर्तमान प्रबंध समिति के ऊपर अलग-अलग थानों में गबन की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version