सड़क दुर्घटना में पैक्स अध्यक्ष का भतीजा व नाती हुए घायल

सड़क दुर्घटना में पैक्स अध्यक्ष का भतीजा व नाती हुए घायल

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 7:41 PM

जख्मी नाती के पैर की दो अंगुलियां कटकर हुई अलग, देवघर रेफर कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र के गड़ुआ जंगल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में धनुवसार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव का भतीजा व नाती बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं. जख्मी भतीजा अभिषेक कुमार (21वर्ष) ग्राम ढकना व जख्मी बालक ऋषिकेश कुमार (10वर्ष) पिता अभिराम यादव ग्राम गेड़ाटीकर (भितिया) को परिजनों ने आनन-फानन में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जख्मी मामा व भगीना का प्राथमिक उपचार किया. फिर गंभीर रूप से जख्मी बालक को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. जख्मी ऋषिकेश कुमार के एक पैर की दो अंगुलियां सड़क में घिसकर कटकर अलग हो गयी है. भितिया के गेड़ाटीकर से सुईया थाना क्षेत्र के ढकना गांव आने के दौरान गड़ुआ जंगल में संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना घटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version