शंभुगंज में पैक्स ने 5544 क्विंटल धान की खरीद की

शंभुगंज में पैक्स ने 5544 क्विंटल धान की खरीद की

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 6:34 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों के पैक्स में से 15 पैक्स एवं व्यापार मंडल के द्वारा 5544 क्विंटल धान की की खरीद की गई. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि तत्काल 15 पंचायत के पैक्स द्वारा धान की खरीद की जा रही है. पकरिया एवं पड़रिया पंचायत के पैक्स में भी धान की खरीद शुरू की जाएगी. कागज़ी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. वहीं करसोप एवं बैदपुर पंचायत पैक्स डीफॉल्टर रहने के कारण धान की खरीद नहीं किया जायेगा. बीसीओ द्वारा बताया गया कि अभी तक शंभुगंज व्यापार मंडल में लक्ष्य 700 मैट्रिक टन के अनुरूप लगभग 419 क्विंटल, कसबा में 1832 क्विंटल, वारसाबाद में 379 क्विंटल, भरतसिला में 459 क्विंटल, छतहार में 444 क्विंटल, गुलनीकुशहा में 470 क्विंटल, झखरा में 200 क्विंटल, कामतपुर में 24 क्विंटल, कुर्मा में 177 क्विंटल, मालडीह में 386 क्विंटल, मिर्जापुर में 110 क्विंटल, पौकरी में 403 क्विंटल, परमानंदपुर में 132 क्विंटल, रामचुआ में 356 क्विंटल धान अधिप्राप्ति किया गया है. सभी पंचायतोंको मिला है धान खरीद का लक्ष्य बीसीओ संजय कुमार ने बताया कि अभी तत्काल सभी पंचायतों के पैक्स को धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य दिया गया है, बाद में लक्ष्य बढ़ाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version