इनारावरण में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का आज समारोहपूर्वक होगा उदघाटन
कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूरी
-राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार के हाथों होगा उदघाटन कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के देवासी पंचायत अंतर्गत इनारावरण में एक करोड़ 13 लाख की लागत से नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का आज यानि 21 सितंबर शनिवार को समारोहपूर्वक उदघाटन होगा. राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार के हाथों नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उदघाटन होगा. इस मौके पर सांसद गिरिधारी यादव, विधान पार्षद विजय कुमार सिंह, कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम सहित बांका जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. उदघाटन समारोह को लेकर देवासी पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों में विशेष उत्साह भी दिख रहा है. उक्त कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गयी है. देवघर से सड़क मार्ग द्वारा मंत्री इनारावरण स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. दर्दमारा बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत होगा. इनारावरण में पंचायत सरकार भवन का उदघाटन करने के बाद विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए अलग-अलग शिविरों में भी लाभुकों को अन्य लाभकारी व कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा. मंत्री श्रवण कुमार के हाथों ग्यारह चेकडैम व पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी होगा. आवास योजना के कई लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं कई लाभुकों के बीच गृह-प्रवेश को लेकर आवास की चाभी भी सुपुर्द की जायेगी. इस आशय की जानकारी जदयू किसान सह सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव औंकार यादव एवं जिला विधिक प्राधिकार समिति के सदस्य सह पूर्व उपप्रमुख बालेश्वर दास ने संयुक्त रूप से दी. इस मौके पर देवासी पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी, युवा समाजसेवी सह इंजीनियर रतन कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण यादव, उपमुखिया पवन यादव, मीना देवी, उमेश यादव, हीरालाल यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है