बांकाः चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर में पंडित मदन मोहन मालवीय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती व वीर बलिदानी दिवस धूमधाम के साथ गुरुवार को मनाया गया. प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर, वरिष्ठ आचार्य विनय कुमार सिंह, दिलीप कुमार झा व ब्रजेश चंद्र झा ने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि मालवीय जी सच्चे देश भक्त थे. भारत निर्माण में उनका योगदान अमूल्य है. अटल बिहारी वाजपेयी एक ओजस्वी वक्ता, कुशल नेतृत्वकर्ता व सहृदय कवि के रुप में सुविख्यात थे. अपने धर्म व संस्कृति की रक्षा करने वाले वी बलिदानी बालकों के योगदान को भी नहीं भुलाया जा सकता है. वरिष्ठ आचार्य ने कहा कि महापुरुषों की जयंती हमें अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित करती है. छात्र श्रीओम, छात्रा आकांक्षा कुमारी व ्रपयिम झा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथिलेश चैधरी, कृष्ण प्रकाश सिंह, विक्रांत पाठक, विनोदानंद सिंह, संजय सिन्हा, राकेश मिश्रा, विनोद कुमार, अभय कुमार, संजीव कुमार सुधांशु, प्रदीप कुमार, नीरज झा, आशीष अमन, धर्मेंद्र कुमार, कुमारी हीना, अभिषेक कुमार, शिव कुमार, ब्रजेश चंद्र झा, अवधेश कुमार झा, सलोनी देवी व राहुल रंजन की मुख्य भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है