Banka News : झारखंड के गोड्डा में चुनाव को लेकर पंजवारा व भलजोर चेक पोस्ट सील

दो पहिया वाहनों को भी बॉर्डर एरिया पर दिनभर रोक दिया

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 12:05 AM

बौंसी

. झारखंड के गोड्डा लोकसभा में शनिवार को हो रहे सातवें व अंतिम चरण के चुनाव को लेकर भलजोर चेक पोस्ट को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. मालूम हो कि यह चेकपोस्ट झारखंड एवं बिहार नेशनल हाईवे पर मौजूद है. अंतिम चरण में हो रहे मतदान को लेकर चार पहिया वाहन, बड़े वाहनों के अलावा दो पहिया वाहनों को भी बॉर्डर एरिया पर दिनभर रोक दिया गया. शांतिपूर्ण चुनाव और सुरक्षा को लेकर दोनों राज्य के पुलिस कर्मियों के द्वारा संयुक्त रूप से जांच अभियान भी चलाया गया. मतदान समय के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा प्रखंड क्षेत्र के बिहार सीमा भलजोर बॉर्डर के पास चेक पोस्ट बनाकर नाका बंदी कर दी गयी है. चेक पोस्ट बंद रहने के कारण बॉर्डर पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. साथ ही दो पहिया और चार पहिया वाहन बंद रहने से आम लोगों के साथ-साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को भी परेशान देखा गया. मालूम हो कि चुनाव आरंभ होने से पहले ही वाहनों को रोक दिया गया था. चुनाव समाप्त होने के बाद देर शाम यातायात बहाल किया गया. झारखंड पुलिस द्वारा बड़े वाहनों की जांच भी की जा रही थी, चुनाव को लेकर काफी सतर्कता का माहौल था. पंजवारा प्रतिनिधि के अनुसार गोड्डा लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर शनिवार को पंजवारा-गोड्डा मार्ग पर बस व भारी वाहनों का परिचालन शुक्रवार से ही पूरी तरह से बंद था. मालूम हो कि झारखंड के गोड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम का डिस्पैच सेंटर सिकटिया के समीप स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाया गया है. जहां से पोलिंग पार्टी को ईवीएम व अन्य सामग्री देकर बूथों पर भेजा जा रहा था. पॉलिटेक्निक कॉलेज गोड्डा- पंजवारा मुख्य मार्ग के सड़क किनारे अवस्थित है. जिसको लेकर मुख्य मार्ग के दोनों तरफ बैरियर लगाकर इस मार्ग पर पूरी तरह से यात्री वाहन का परिचालन बंद कर दिया गया था. सिर्फ छोटी गाड़ियों को सघन जांच-पड़ताल के बाद गुजरने दिया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version