पति की दीर्घायु व कोरोना से बचाव की होगी कामना
अखंड सुहाग की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं द्वारा 22 मई शुक्रवार को किये जाने वाले वट-सावित्री पूजा को लेकर बुधवार को कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में बिक्री परवान पर रही. लोगों ने पूजन-सामग्री, बांस का पंखा, डलिया, फल, धागा, शृंगार सामग्री, मेहंदी, चूड़ी, बिंदी आदि की खूब खरीदारी की. चूंकि पूजन-सामग्री व शृंगार-प्रसाधन के बिना वट सावित्री का व्रत अधूरा रह जाता है.
कटोरिया : अखंड सुहाग की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं द्वारा 22 मई शुक्रवार को किये जाने वाले वट-सावित्री पूजा को लेकर बुधवार को कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में बिक्री परवान पर रही. लोगों ने पूजन-सामग्री, बांस का पंखा, डलिया, फल, धागा, शृंगार सामग्री, मेहंदी, चूड़ी, बिंदी आदि की खूब खरीदारी की. चूंकि पूजन-सामग्री व शृंगार-प्रसाधन के बिना वट सावित्री का व्रत अधूरा रह जाता है. लीची सहित प्राय: सभी फलों के भाव आसमान पर ही रहे. सुबह से लेकर देर शाम तक बाजार के सभी छोटी-बड़ी दुकानों में ग्राहकों ने खरीदारी की.
कोरोना महासंकट में जारी लॉकडाउन-4 एवं चक्रवाती ‘अम्फान’ के प्रभाव से होने वाले रिमझिम फुहार के कारण बाजार क्षेत्र में भीड़ ज्यादा नहीं रही. शुक्रवार को वट वृक्ष के नीचे महिलाएं अपने पति की दीर्घायु व कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने की कामना को लेकर पूजा-अर्चना करेंगी. कटोरिया बाजार के देवघर रोड, बांका रोड व सूइया रोड में वट सावित्री पूजा को लेकर फल, शृंगार सामग्री, पंखा, डलिया, पूजन-सामग्री आदि की कई अस्थायी दुकानें सजी हुई हैं. कटोरिया सहित सूइया, तेतरिया, राधानगर, भैरोगंज, करझौंसा, बहदिया, जमदाहा, जयपुर, चांदन आदि बाजारों में भी वट-सावित्री पूजा को लेकर दिन भर महिलाओं व घर के सदस्यों ने खरीदारी की.
-सामग्री भाव
-
जर्दालु आम 60 रुपये किलो
-
गुलाबखास 80 रुपये किलो
-
सेव 100 रुपये किलो
-
अंगूर 100 रुपये किलो
-
लीची 120 रुपये किलो
-
संतरा 120 रुपये किलो
-
बांस पंखा 20 रुपये पीस
-
बांस डलिया 20 रुपये पीस