profilePicture

ग्रामीण चिकित्सक के सूई देने के चंद मिनट बाद ही मरीज की हुई मौत

भेमिया गांव निवासी मजदूर प्रकाश यादव को रविवार की सुबह पेट में दर्द व जलन की शिकायत हुई थी

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 9:08 PM
an image

-पेट दर्द व जलन से पीड़ित था मजदूर, परिजनों में मचा कोहराम प्रतिनिधि कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के हड़हार पंचायत अंतर्गत भेमिया गांव में रविवार को ग्रामीण चिकित्सक द्वारा सूई देने के चंद मिनट बाद ही एक मरीज की मौत हो गयी. मृतक का नाम प्रकाश यादव (50वर्ष) पिता स्व लोको यादव ग्राम भेमिया बताया गया है. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. प्राप्त जानकरी के अनुसार भेमिया गांव निवासी मजदूर प्रकाश यादव को रविवार की सुबह पेट में दर्द व जलन की शिकायत हुई. घर से कुछ दूर ही स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में ग्रामीण चिकित्सक ने इलाज के क्रम में उसे एक सूई लगायी. घर पहुंचते-पहुंचते उसे बेचैनी की शिकायत हुई, फिर वह बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजनों ने उसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल व डा अमित कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही मृतक की पत्नी अजनसिया देवी, पुत्र अभिषेक कुमार व कल्लू कुमार एवं पुत्री जीरा कुमारी सहित अन्य परिजन दहाड़ मारकर विलाप करने लगे. सूचना के बाद कटोरिया थाना से पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार सिंह व अश्विनी कुमार दल-बल के साथ रेफरल अस्पताल कटोरिया पहुंचे और मामले की छानबीन की. हालांकि बाद में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. साथ ही घटना को लेकर थाना में किसी भी प्रकार का कोई लिखित आवदेन भी नहीं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version