सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की मनमानी से मरीज परेशान, बिना जांच के वापस लौट रहे मरीज
प्रबंधक ने अस्पताल में कार्यरत एक कर्मी को भेजकर महिला का जांच कराया
बांका. सदर अस्पताल में संचालित जांच घर में तैनात लैब टेक्नीशियन की मनमानी से मरीज इन दिनों काफी परेशान हैं. और मरीज बिना जांच कराये वापस लौट रहे हैं. ताजा मामला मंगलवार की है. बताया जा रहा है बेलहर के साहेबगंज से पहुंचे मरीज पूजा कुमारी गर्भावस्था जांच के लिए सदर अस्पताल स्थित ओपीडी पहुंची थी. चिकित्सक डा. अंशु कुमारी को दिखाने के बाद उन्हें खून संबंधित जांच के लिए भेजा गया. जिसके बाद मरीज दिन के करीब 1 बजे जांच के लिए अस्पताल स्थित जांच घर पहुंची. जहां पर तैनात लैब टेक्नीशियन दिलीप कुमार के द्वारा कहा गया कि 4 बजे के करीब जांच किया जायेगा. जिसके बाद उक्त महिला जांच के लिए 4 बजे पहुंची. उस समय वहां मौजूद लैब टेक्नीशियन के द्वारा कहा गया कि सुबह में लिए गये जांच की रिपोर्ट अभी देना है. इसलिए अभी जांच नहीं होगी. अब कल सुबह जांच होगी. जिसके बाद मरीज से कहासुनी होने लगी. बाद में मामले की जानकारी प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी को दी गयी. जिसके बाद प्रबंधक ने अस्पताल में कार्यरत एक कर्मी को भेजकर महिला का जांच कराया. हालांकि यह मामला कुछ देर तक हाईवोल्टेज बने रहने के कारण उक्त महिला की जांच तो हो गयी. लेकिन आम तौर पर उक्त लैब टेक्नीशियन के द्वारा जांच के नाम पर कई मरीजों को किसी न किसी बहाना बनाकर वापस लौटाने का मामला सामने आता रहता है. वहीं दूसरा मामला लकड़ीकोला निवासी निशा कुमारी का है. जो अस्पताल प्रसव के लिए पहुंची थी. उनके द्वारा बताया गया कि प्रसव वार्ड में तैनात चिकित्सक के द्वारा खून संबंधित जांच कराने की बात कही गयी. जिसके बाद वह जांच कराने पहुंची. लेकिन वहां तैनात लैब टेक्नीशियन के द्वारा कई घंटों तक बैठाने के बाद जांच रिपोर्ट दी गयी. इस दौरान वह दर्द से तडपती रही. जिसके बाद उन्हें जांच रिपोर्ट दी गयी. बताया जा रहा है कि उक्त लैब टेक्नीशियन के कार्यशैली से अस्पताल के अन्य कर्मी व मरीज आये दिन परेशानी झेलते हैं. साथ ही उक्त कर्मी भागलपुर से ड्युटी करने बांका विलंब से पहुंचते हैं. और समय से पूर्व ड्युटी से गायब हो जाते हैं. कहते हैं सीएस- मामले में सीएस डा. अनिता कुमारी ने कहा है मरीजों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं देना उनकी पहली प्राथमिकता है. खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. ऐसे में किसी कर्मी की लापरवाही सामने आती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है