स्टेट कराटे में राजधानी पटना का दबदबा, दूसरे नंबर पर रहे दरभंगा

राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन बांका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय स्टेट कराटे अंडर 17 बालक वर्ग विद्यालय खेल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:47 PM

बांका में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कराटे संपन्नबांका. राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन बांका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय स्टेट कराटे अंडर 17 बालक वर्ग विद्यालय खेल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया. जिसकी शुरूआत राज्य खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, विधायक रामनारायण मंडल, विधायक मनोज यादव व डीएम अंशुल कुमार के द्वारा विगत सोमवार को किया गया था. प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.

प्रतियोगिता संपन्न होने के साथ ही डीएम अंशुल कुमार के द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला अफजाई किया गया. इस दौरान कुल 13 भार वर्गो में 13 गोल्ड, 13 सिल्वर एवं 26 ब्रोंज मेडल का वितरण किया गया. इसके अलावा सभी तकनीकी पदाधिकारियों, प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षको एवं अन्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. डीएम ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नेशनल गेम के लिए सभी खिलाड़ियों को निरंतर मेहनत की बात कही. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार, खेल संयोजक प्रदीप कुमार, योजना सहायक विकास कुमार, खेल शिक्षक चंदन कुमार, चंदन चौधरी, हरीश गांगुली, महेश चक्रवर्ती, पंकज कुमार, मनोज निरंकारी, रमेश प्रिदर्शी, अरविंद मंडल, अमित कुमार, अनुभव कुमार, नीलेश कुमार सिंह, गौरव, सुभाष, पिंटु, आशीष सहित अन्य मौजूद थे.

मेजबानी कर रहे बांका को मिला तीन पदक

स्टेट कराटे में मेजबानी कर रहे बांका जिला के खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. जिसमें में बांका जिला के खिलाड़ियों के द्वारा प्रतियोगिता में कुल तीन पदक हासिल किया गया है. इनमें 50 से 54 केजी वर्ग में अनुज कुमार ने कांस्य, 54 से 58 केजी वर्ग में श्रवण कुमार ने रजत एवं 62 से 66 केजी वर्ग में अनुकल्प राज ने कांस्य पदक प्राप्त किया है.

पदक विजेता

प्रतियोगिता में पटना ने 6 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य, दरभंगा ने 2 स्वर्ण, 2 कांस्य, भागलपुर 1 स्वर्ण, 1 रजत, 3 कांस्य, वैशाली 1, स्वर्ण 1 रजत, नवादा 1, स्वर्ण 1 रजत, मुजफ्फरपुर 1 स्वर्ण, 3 कांस्य, मधुबनी 1 स्वर्ण, नालंदा 1 स्वर्ण, गोपालगंज 1 स्वर्ण, बांका 1 रजत 2 कांस्य, गया 1 रजत, 2 कांस्य, मोतिहारी 1 रजत, 1 कांस्य, बेगूसराय 1 रजत, जहानाबाद 1 रजत, सिवान 2 कांस्य सहित मधेपुरा, शेखपुरा, बेतिया एवं जमुई ने 1 कांस्य पदक जीता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version