पैक्स गोदाम बना गौशाला और सीमेंट का गोदाम

पैक्स गोदाम बना गौशाला और सीमेंट का गोदाम

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 9:15 PM

– विभाग ने जताया अनभिज्ञता, सीएम से करेंगे पैक्स के लोग शिकायत बांका/रजौन. रजौन के 18 पैक्स में से 2 से 3 पैक्स गोदाम अतिक्रमण की चपेट में है. कभी पैक्स का प्रतिनिधि रहे लोग ही ऐसे पैक्स गोदाम का अतिक्रमण कर अपने कब्जे में रखे हुए है. पैक्सों में सरकार की तरफ से सरकारी राशि की मदद देकर गोदाम और कार्यालय अनुदान पर बनाती है ताकि पैक्स अपना व्यवसाय कर सके और लाभ कमा कर आत्मनिर्भर हो सके, लेकिन सरकारी जमीन पर नजर कुछ और ही देखी जा रही है. पैक्स के मतदाता अपना कीमती मत देकर पैक्स का प्रतिनिधि चुनते हैं ताकि समिति की तरफ से मिलने वाले सरकारी लाभ सदस्यों सहित किसानों तक पहुंच सके लेकिन हकीकत तो यह है कि पैक्स का चुनाव जीतने के बाद पैक्स अध्यक्ष पैक्स को अपनी जागीर समझ बैठते हैं इतना ही नहीं पैक्स अध्यक्ष पद से हट जाने के बाबजूद भी अपना वर्चस्व कायम रखते हुए अतिक्रमण किए रखते हैं. सूत्रों की मानेे तो इसमें वर्तमान ही नहीं कुछ पूर्व के पैक्स अध्यक्ष भी शामिल है, जो चुनाव में हारने के बाद भी अंगद की तरह पच्चीसों वर्षों से पैर जमाए हुए हैं और पैक्स गुदाम सह कार्यलय को अतिक्रमण किए हुए हैं. रजौन प्रखंड क्षेत्र में अगर गोदाम भाड़े पर चाहिए तो हम लोगों को कम से कम बीस हजार का महीना लग सकता है साथ ही इसके लिए बंधी बंधाई रकम भी देनी पड़ सकती है, लेकिन एक बार पैक्स का चुनाव जीत जाने पर इन सभी चीजों का उपयोग फ्री में करने को मिल सकता है इधर ऐसे पैक्स गुदाम का अतिक्रमण रहने से पैक्सो को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है साथ ही सरकारी राशि का भी दुरुपयोग हो रहा है ऐसी बात नहीं की ये हरेक पैक्स की बात है रजौन में गिने चुने कुछ पैक्स है जहां अतिक्रमण है .पैक्स गुदाम कही गोशाला बनकर रह गया है तो कही पैक्स का धान रखने की बजाय सीमेंट का गुदाम खोलकर खुलेआम सहकारिता विभाग को खुली चुनौती दी जा रही है. हालांकि इसके पूर्व भी प्रभात खबर ने गंभीरता से उजागर किया था और तब पदाधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की बात कही गयी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इधर संबंधित पैक्स के लोगों ने सीएम के आगमन की आहट को लेकर शिकायत करने की बात कही है क्या कहते हैं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी इस संबंध में पूछने पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सन्नी कुमार ने बताया कि रजौन प्रखंड क्षेत्र में कौन सा पैक्स गोदाम अतिक्रमित है यह मामला उनके संज्ञान में नहीं उन्होंने जांच करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version