डीआरडीए क्रियान्वित योजना पर दें विशेष ध्यान, विकासात्मक कार्य में लायें तेजी- डीएम

डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न जन कल्याणकारी योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 12:18 AM

बांका.समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न जन कल्याणकारी योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीआरडीए अंतर्गत क्रियान्वित योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सीपी ग्राम, पंचायती राज आदि कार्यों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. मौके पर कचरा प्रसंस्करण इकाई, आंगनवाड़ी केंद्र, जीविका भवन एवं पंचायत सरकार भवन के समीक्षा करते हुए वैसे आंगनवाड़ी केंद्र जो जीर्ण-शीर्ण एवं अर्धनिर्मित है. उन्हें चिन्हित कर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आंगनवाड़ी केंद्रों में उपस्थित सुविधाओं की लगातार निरीक्षण करें. डीएम ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में चापाकल जरूर हो. खासकर जहां पानी की समस्या है. एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. कहा कि कचरा प्रसंस्करण इकाई का जहां कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. सभी संबंधित अंचल अधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी कार्य प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत उपभोक्ता संग्रहण शुल्क में ग्राम पंचायत एवं बाजार से राशि संग्रह करना सुनिश्चित करें. इसके साथ-साथ हॉट, बाजार, चौंक एवं चौराहें से यूजर चार्ज संग्रह करने की बात कही गयी. डीएम ने कहा कि डीआरडीए क्रियान्वित योजना पर विशेष ध्यान दें, और विकासात्मक कार्य में तेजी लायें. बैठक में कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version