-कटोरिया-पंजवारा एनएच की 47 करोड़ 84 किलोमीटर में सड़क की मरम्मत व कालीकरण का कार्य शुरु
-शंकरपुर में एक किलोमीटर पीसीसी-जल-जमाव व उबड़-खाबड़ सड़क से मिलेगी निजात
– 47 करोड़ की इस कार्य का 30 प्रतिशत बिलो पर हुआ है टेंडरबांका. कटोरिया-पंजवारा एनएच 333ए में व्याप्त समस्या को दूर करने की कवायद प्रारंभ हो गयी है. खासकर बांका-ढाकामोड़ और बांका-कटोरिया मार्ग की दुर्दशा जल्द ही समाप्त हो जायेगी. कटोरिया-पंजवरा एनएच 333ए के करीब 84 किलोमीटर में मरम्मती व कालीकरण का कार्य जल्द पूरा किया जायेगा. यद्यपि, मरम्मती का कार्य प्रारंभ है. इस मार्ग की नये सिरे से मरम्मत करने के लिए 47 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. 30 प्रतिशत बिलो पर इसका टेंडर फाइनल हुआ है. मरम्मती कार्य भी विभिन्न स्थानों पर शुरु कर दी गयी है. खराब हुए सड़क के हिस्सों का प्रमुख रुप से कालीकरण किया जायेगा. गड्ढे भरे जायेंगे. जबकि, बांका-ढाकामोड़ मार्ग अंतर्गत शंकरपुर गांव के समीप करीब एक किलोमीटर सड़क की पीसीसी ढलाई की जायेगी. चूंकि, इस स्थान पर सर्वाधिक समस्या बनी रहती है. पीसीसी ढलाई के लिए एक तरफ सड़क को पूरी तरह से उखाड़कर उसपर पीचिंग का कार्य पूरा किया गया है. जल्द ही अनुकूल समय देखते हुए इसकी ढलाई भी की जायेगी. एक हिस्से का कार्य पूरा होने के बाद दूसरे हिस्से के कार्य को भी पूरा कर दिया जायेगा. दरअसल, लंबे समय से एनएच 333ए की हालत खराब बनी हुई है. सड़क पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे से बरसात में परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि, विभाग ने इसपर संज्ञान लेते हुए काम प्रारंभ कर दिया है.
पांच साल तक का हुआ है कांट्रेक्ट
सड़क मरम्मत व पीसीसी निर्माण कार्य की जिम्मेदारी केंद्रीय एजेंसी पीबीएमसी को दी गयी है. इसी एजेंसी के उपर इन सड़कों के पांच वर्ष तक मेंटनेंस का भी भार रहेगा. पूर्व में ओआर या एमआर के तहत साल-साल भर मरम्मती की जिम्मेदारी तय की जाती थी. परंतु, सलाना व्यवस्था समाप्त करते हुए पांच साल की नयी गाइडलाइन तय कर दी गयी है.
टू-लेन की भी तैयारी
बांका जिला अंतर्गत आने वाले एनएच 333ए को टू-लेन में कंवर्ट करने की भी चर्चा है. इस उद्देश्य से फोरेस्ट क्लीरियेंस सहित अन्य प्रक्रियाएं भी धीरे-धीरे पूरी की जा रही है. हालांकि, टू-लेन की अंतिम स्वीकृति नहीं है. लेकिन, चर्चा में जरुर है.
———————-कहते हैं अभियंता
बांका-पंजवारा एनएच 333ए में मौजूद कठिनाइयों को जल्द दूर किया जायेगा. 84 किलोमीटर की दूरी में मरम्मत सहित निर्माण कार्य जल्द पूरे किये जायेंगे. कार्य शुरु है. शंकरपुर में एक किलोमीटर सड़क की पीसीसी ढलाई की जायेगी. जल्द ही पूरी सड़क व्यवस्थित व जर्जर से मुक्त मिलेगी. साथ ही पूरे पांच साल मेंटनेंस की भी जिम्मेदारी तय कर दी गयी है.बृजनंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता, एनएच 333एB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है