पूजा व विसर्जन को लेकर लाइसेंस अनिवार्य, डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

सरस्वती पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति, सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं विधि-व्यवस्था की मजबूती को लेकर बुधवार को कटोरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 7:38 PM

कटोरिया थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक कटोरिया. आगामी 3 फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित होने वाले सरस्वती पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति, सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं विधि-व्यवस्था की मजबूती को लेकर बुधवार को कटोरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. प्रभारी प्रखंड प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद यादव उर्फ पप्पू यादव व बीडीओ विजय कुमार सौरभ की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने की. उपस्थित जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व पूजा कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा कार्यक्रम के आयोजन व विसर्जन को लेकर कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. पूजा-स्थल व विसर्जन में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. पूजा के दौरान अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्तीपूर्वक निबटा जायेगा. सरस्वती पूजा के दौरान अश्लील गीतों के बजाने या बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का ऑर्केस्ट्रा या अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लाइसेंस में विसर्जन को लेकर निर्धारित तिथि को ही प्रतिमा का जल विसर्जन करना अनिवार्य रहेगा. इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार मंडल, एएसआइ राजेश कुमार, थाना मैनेजर राजन कुमार, पंसस अशोक कुमार मंडल, मंडली यादव, चंद्रकिशोर यादव, भूदेव यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version