15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर में शांति समिति की बैठक आयोजित

मेले में काफी भीड़ होती है जिसको देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण स्थान पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया.

मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा-2024 के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति पूर्ण रुप से मेला संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को जिला पदाधिकारी, बांका अंशुल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. शारदीय नवरात्र में हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है एवं बड़ी संख्या में पाठा बली देने की भी परंपरा है. इस स्थिति में उक्त मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो. मेला के दौरान पूरे मंदिर परिसर और उसके आसपास साफ सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया गया. मेले के दौरान मंदिर परिसर की व्यवस्था मंदिर समिति के द्वारा एवं मंदिर के बाहरी हिस्से में साफ-सफाई जिला प्रशासन द्वारा किया जाना है. जिला पदाधिकारी द्वारा इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक तैयारी करने हेतु निर्देश दिया गया. मेले में काफी भीड़ होती है जिसको देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण स्थान पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया. मेला के दौरान स्वयंसेवकों की बहाली और उनको पहचान पत्र देने हेतु मेला समिति को निर्देशित किया गया. कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, बांका को मेला में समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने और कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य, प्रमंडल को पेयजल की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया है. वहीं एसडीएम अविनाश कुमार मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों को बैरिकेडिंग अगले साल से ज्यादा लम्बी और सभी में ऊंची तार का जाली, बगिचे तक मजबूत बास का बेरिकेडिंग लगाने, बंदुआ नदी के पुल पर दोनों तरफ बेरिकेडिंग लगाने, रास्ते में भिखारी को नहीं नहीं रहने देने, उच्च क्वालिटी का 20 सीसीटीवी कैमरे ,2जेट केमरे लगाने, लाइट का ठोस व्यवस्था करने, तीन जगहों पर टावर बनाने सहित चालिसा बिंदुओं पर चर्चा किया गया. वहीं हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर में लगने वाले मेले को राजकीय मेला का दर्जा मिलने वाला हैं. मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने तथा चोर उचक्के पर नजर रखने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया. वहीं मुंगेर जिले के तारापुर के तरफ़ से आने वाले श्रद्धालुओं के विधि व्यवस्था तारापुर के पदाधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक में अष्टमी को आठ बजे रात्रि से एवं नवमी को एक बजे दिन से पाठा का बली प्रदान करने का समय निर्धारित किया गया. सभी श्रद्धालु बेरिकेडिंग से ही डालियां चढ़ाने या पाठे का बली प्रदान करेंगे. अफवाह पर ध्यान नहीं देने, मेला परिसर एवं रास्ते से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस मौके पर एसपी डा. सत्यप्रकाश, डीडीसी अंजनी कुमार, एडीएम अजीत कुमार, एसडीएम बांका अविनाश कुमार, ओएसडी अमरेश कुमार, तारापुर एसडीएम राजेश रंजन, एसडीपीओ बांका बिपिन बिहारी, एसडीपीओ तारापुर सिंधु शेखर सिंह , बीडीओ शंभुगंज नीतीश कुमार, सीओ शंभुगंज जुगनू रानी, तारापुर बीडीओ प्रशांत कुमार, तारापुर सीओ संतोष कुमार, शभुगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षू डीएसपी कुमारी सिया भारती, तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार, मुखिया अनिता मिश्र, मुखिया प्रदीप कुमार सिंह, विभाकर सिंह, फटुश सिंह, शैलेश कुमार यादव, प्रभाकर मंडल, प्रकाश मंडल, मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंभु चन्द्र दास, शंकर दास, ललन दास, पप्पू घोष सहित अन्य लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें