सरस्वती पूजा के दौरान भगदड़ व अफवाह पर रहेगी प्रशासन की नजर

नीमा माघी काली मेला व सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:25 PM

काली मेला व सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित बांका/रजौन. नीमा माघी काली मेला व सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को रजौन थाना परिसर में सीओ कुमारी सुषमा एवं थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सीओ कुमारी सुषमा, थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विसर्जन पर डीजे नहीं बजेगा, साथ ही हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में भगदड़ व अफवाह पर प्रशासन की नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो प्रशासन से लोग सीधे संपर्क करें अफवाह पर ध्यान नहीं दें. शांति समिति की बैठक में राजावर पंचायत के रसलपुर सहित संवेदनशील स्थान पुनसिया, पड़घड़ी, सिंहनान, बामदेव, रजौन आदि स्थानों पर विशेष पैनी नजर रखने की बात कही गयी. मालूम हो रजौन प्रखंड के तिलकपुर पंचायत अंतर्गत नीमा गांव में तीन दिवसीय माघी काली मेला प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 28 जनवरी को रात्रि में प्रतिमा को मेढ़ पर विधिवत स्थापित करते हुए लगातार 31 जनवरी तक मेले का आयोजन किया जायेगा. बैठक में उपस्थित तिलकपुर पंचायत के सरपंच सह लश्करी ग्राम निवासी अमीन नारायण मंडल ने नीमा माघी काली मेला के संबंध में अधिकारी को अवगत कराया. बैठक में समाजवादी नेता सत्यनारायण सिंह, रजौन दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल रजक, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, जदयू के वरिष्ठ नेता सह मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, मुखिया मनोज दास, राजद के युवा नेता नयन सिंह नटवर, जदयू नेता मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह, बबलू सिंह चंद्रवंशी, विपिन सिंह कुशवाहा, नरेश मंडल, मुखिया प्रतिनिधि विष्णु उर्फ चुन्नीलाल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि परशुराम मंडल, मानवाधिकार सहायता संघ के जिला महामंत्री सह सरपंच प्रतिनिधि मनोज मिश्रा, काशी पंझा, मनीष कुमार, शंकर सिंह, वरुण पासवान, सौरभ कुमार, संतोष कुमार सहित काफी संख्या में प्रबुद्ध जन एवं पंचायत प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version