सरस्वती पूजा में डीजे बजवाने वाली समिति व डीजे मालिक के विरुद्ध होगी कार्रवाई
सदर थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई.
सरस्वती पूजा के दौरान डीजे मशीन को किया जायेगा जब्त
शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद
बांका. सदर थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बीडीओ चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मालूम हो कि इस साल सरस्वती पूजा दो फरवरी को की जायेगी. जिस तरह से पूजा के दिन नजदीक आ रहे हैं, उसी तरह से छात्र-छात्राएं व युवा वर्ग के लोगों द्वारा पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. वहीं जिला प्रशासन भी पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मौजूद प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित करेंगे, उन्हों लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसके लिये थाने में आवेदन देकर आदेश लेना होगा. इसमें 11 सदस्यीय टीम का नाम, फोटो व मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा. साथ ही आवेदन में प्रतिमा स्थापित करने की जगह का नाम व विसर्जन करने की जगह की जानकारी देनी होगी. जबकि बीडीओ ने कहा कि थाना द्वारा जारी किये गये लाइसेंस में प्रतिमा विसर्जन की तिथि को ही समिति के लोग प्रतिमा विसर्जन कर दें. साथ ही पूजा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध है. अगर डीजे बजाते पकड़े गये तो डीजे मशीन को जब्त करते हुए पूजा समिति के साथ-साथ डीजे मालिक के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है